इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हुए ऋषभ पंत, पैर में हुआ फ्रैक्चर, 6 हफ्ते आराम की सलाह
भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में मुकाबला चल रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर समने आई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में मुकाबला चल रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर समने आई है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। जिसके चलते पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है।
इतना ही नहीं पंत अब अगला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत को कम से कम छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहना होगा।
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए, ईशान किशन टीम में शामिल
Rishabh Pant का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है
वोक्स की गेंद पर रिवर्स मारने गए पंत चोटिल हो गए और उन्हें मिनी एंबुलेंस पर ले जाया गया
पंत को 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है#ENGvIND pic.twitter.com/1IOBaihW1T — Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) July 24, 2025
क्रिस वोक्स की बॉल से चोटिल हुए पंत
भारत को उस वक्त झटका लगा जब बीच मैच में ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधे पैर पर लगी। गेंद लगते ही वोक्स समेत इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस लिया लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि पंत आउट नहीं हैं।
पैर से निकला खून
हालांकि पंत आउट होने से बच गए लेकिन उनकी चोट काफी गंभीर है। वे चलने में भी असमर्थ नजर आए। घटना के तुरंत बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची। जब पंत का मोजा उतारा गया तो उनके पैर से खून निकल रहा था और चोट की जगह पर सूजन थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल किया गया।
ऋषभ पंत को चोट लगी है क्या वो फिर मैदान पर वापस आएंगे #Rishabhpant???? #INDvsENG#RishabhPantInjurypic.twitter.com/kB6pQjXkuv — Naushad Alam???????? (@NaushadBha57070) July 23, 2025
ध्रुव जुरेल करेंगे विकेट कीपिंग
गुरुवार तक यह साफ हो गया कि पंत आगे के मैच खेलने की हालत में नहीं है। भले ही बीसीसीआई की ओर से अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि पंत न सिर्फ इस मैच से बल्कि बाकी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है लेकिन आईसीसी के नियमों के अनुसार वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाएंगे। यानी भारत की पारी नौ विकेट गिरने के बाद ही समाप्त मानी जाएगी जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता है।
यह भी पढ़ें:- खत्म हुआ का भारत का सूखा, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, इन खिलाड़ियों का अहम योगदान