इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हुए ऋषभ पंत, पैर में हुआ फ्रैक्चर, 6 हफ्ते आराम की सलाह 

भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में मुकाबला चल रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर समने आई है।

Jul 24, 2025 - 15:12
 12
इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हुए ऋषभ पंत, पैर में हुआ फ्रैक्चर, 6 हफ्ते आराम की सलाह 
Rishab Pant injured in England series, suffered a leg fracture, advised to rest for 6 weeks

भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में मुकाबला चल रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर समने आई है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। जिसके चलते पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। 

इतना ही नहीं पंत अब अगला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत को कम से कम छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहना होगा। 

​क्रिस वोक्स की बॉल से चोटिल हुए पंत

भारत को उस वक्त झटका लगा जब बीच मैच में ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधे पैर पर लगी। गेंद लगते ही वोक्स समेत इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस लिया लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि पंत आउट नहीं हैं।

पैर से निकला खून

हालांकि पंत आउट होने से बच गए लेकिन उनकी चोट काफी गंभीर है। वे चलने में भी असमर्थ नजर आए। घटना के तुरंत बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची। जब पंत का मोजा उतारा गया तो उनके पैर से खून निकल रहा था और चोट की जगह पर सूजन थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल किया गया।

ध्रुव जुरेल करेंगे विकेट कीपिंग

गुरुवार तक यह साफ हो गया कि पंत आगे के मैच खेलने की हालत में नहीं है। भले ही बीसीसीआई की ओर से अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि पंत न सिर्फ इस मैच से बल्कि बाकी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। 

इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है लेकिन आईसीसी के नियमों के अनुसार वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाएंगे। यानी भारत की पारी नौ विकेट गिरने के बाद ही समाप्त मानी जाएगी जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता है।

यह भी पढ़ें:- खत्म हुआ का भारत का सूखा, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, इन खिलाड़ियों का अहम योगदान