सागर: EOW के जाल में फंसे रिश्वरखोर ज्वॉइंट कमिश्नर, केमिकल टेस्ट से बचने जोर से बांध ली मुट्ठी

बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में EOW की एक बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त शिवेंद्र देव पांडेय को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

Jul 24, 2025 - 15:37
 14
सागर: EOW के जाल में फंसे रिश्वरखोर ज्वॉइंट कमिश्नर, केमिकल टेस्ट से बचने जोर से बांध ली मुट्ठी
Briber Joint Commissioner caught in EOW's net clenched his fist tightly to avoid chemical test



बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में EOW की एक बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त शिवेंद्र देव पांडेय को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

दरअसल छतरपुर जिले पनवारी निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ घनश्याम राजपूत से सहकारी समिति में सेल्समेन की नियुक्ति की सिफारिश के बदले 1 लाख रुपए की मांग की गई थी, उन्होंने स्वयं को इतनी रकम जुटा पाने में असमर्थ बताया। तब मामला 50 हजार रुपए में तय हुआ। जिसकी शिकायत दिग्विजय ने EOW से की। जहां उन्होंने संयुक्त आयुक्त को रिश्वत दी, वहीं वे धर दबोचे गए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने अपने हाथों की कस के मुट्ठी बांध ली ताकि हाथ न धुलवाने पड़ें। 

जांच कर रही टीम ने जैसे ही कैमिकल से हाथ धुलवाए ज्वॉइंट कमिश्नर के हाथों रंग बदलकर गुलाबी हो गया। जिससे रिश्वत के आरोप की पुष्टि हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तारी के समय संयुक्त आयुक्त ने मुट्ठी इतनी जोर से बांध ली कि केमिकल टेस्ट करवाने में टीम को कठिनाई हुई। वहीं, उनके ड्राइवर सहित कुछ लोगों ने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश भी की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।