खत्म हुआ का भारत का सूखा, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, इन खिलाड़ियों का अहम योगदान 

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच चल रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार 9 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया।

Jul 10, 2025 - 15:47
 17
खत्म हुआ का भारत का सूखा, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, इन खिलाड़ियों का अहम योगदान 
India's drought is over, Team India created history in Manchester, these players made an important contribution

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच चल रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार 9 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी जीत अपने नाम की और इसके साथ ही सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। अब सीरीज का आखिरी मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा जो अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है। 

इंग्लैंड ने चुनी पहले बल्लेबाजी

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। टीम की ओर से सोफिया डंकले ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। उन्होंने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20, ऐलिस कैप्सी ने 18 और पेज स्कोलफील्ड ने 16 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। 

भारत ने छह विकेट से जीता मैच

भारतीय महिला टीम ने 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली। ओपनर स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन और शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। 

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

गेंदबाजों ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारत की ओर से राधा यादव और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग ने एक-एक विकेट झटके। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 3-1 के साथ अपने नाम कर लिया है।