भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम की वनडे सीरीज, कप्तान हरमनप्रीत और क्रांति गौड़ ने निभाई अहम भूमिका 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। क्रांति की इनस्विंग गेंदों के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाज बिल्कुल बेबस नजर आईं।

Jul 23, 2025 - 16:59
Jul 23, 2025 - 17:24
 8
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम की वनडे सीरीज, कप्तान हरमनप्रीत और क्रांति गौड़ ने निभाई अहम भूमिका 
Indian women's cricket team won the ODI series, captain Harmanpreet and Kranti Gaud played an important role

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ 21 साल की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही। खासकर आखिरी वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई। क्रांति की इनस्विंग गेंदों के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाज बिल्कुल बेबस नजर आईं।

मुश्किलों भरा था टीम इंडिया तक का सफर

क्रांति गौड़ के लिए भारतीय टीम तक का सफर बेहद ही मुश्किल भरा था। बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए एक वीडियो में क्रांति ने अपने संघर्ष की कहानी बयां की। क्रांति मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैं तालुख रखती है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। एक समय ऐसा भी आया जब उनके परिवार को पड़ोसियों से खाना उधार लेना पड़ा था।

टेनिस बॉल से की क्रिकेट की शुरुआत

क्रांति ने क्रिकेट की शुरुआत टेनिस बॉल से की थी और ज़्यादातर लड़कों के साथ खेलती थीं। चूंकि वहां कोई स्पिन गेंदबाज नहीं था, इसलिए उन्होंने खुद को तेज गेंदबाजी में आगे बढ़ाया। 

हार्दिक पांड्या की है फैन

क्रांति ने बताया कि वह हार्दिक पांड्या की बड़ी फैन हैं। जब उन्होंने तेज गेंदबाजी शुरू की तो पांड्या के बॉलिंग वीडियो देखकर उसी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करती थी। उन्होंने अपनी प्रतिभा का बड़ा प्रदर्शन तब किया जब महिला वनडे ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं।

5 विकेट लेने वाली दूसरी महिला तेज गेंदबाज 

इंग्लैंड में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली क्रांति गौड़ भारत की सिर्फ दूसरी महिला तेज गेंदबाज बन गई हैं। इससे पहले झूलन गोस्वामी ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। वहीं वनडे क्रिकेट में क्रांति भारत की चौथी ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एक मैच में 6 विकेट लिए। इस लिस्ट में दीप्ति शर्मा (2 बार), ममता माबेन और झूलन गोस्वामी का भी नाम शामिल हैं।