दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे सात करोड़ रुपये

हाल ही में दिल्ली सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। यहां मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है।

Jul 22, 2025 - 17:11
 12
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे सात करोड़ रुपये
Delhi government's big decision- Rs 7 crore will be given for winning gold in Olympics

हाल ही में दिल्ली सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। यहां मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। इस योजना के तहत ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाला इनाम में बदलाव किया गया है।

इतनी बढ़ाई गई रकम-

अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये मिलेंगे। सिल्वर मेडल के लिए पांच करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल के लिए तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 

साथ ही, गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रुप ए की नौकरी मिलेगी, जबकि ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को ग्रुप बी की नौकरी दी जाएगी। 

पहले ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में मैडल जीतने वालों को तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये की राशि दी जाती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में यह राशि बढ़ा दी गई है।