मसाज के नाम पर ब्लैकमेल, न्यूड वीडियो बनाकर वसूले एक लाख रुपए – ग्वालियर में चौंकाने वाला मामला

ग्वालियर के पिंटो पार्क, रामबिहार इलाके का एक युवक जब हजीरा चौराहे स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जाता है, तो वह एक नए तरीके से ठगा जाता है। दवाई की दुकान से सीधे वह मालिश कराने पहुंच जाता है।

Jul 22, 2025 - 17:06
 16
मसाज के नाम पर ब्लैकमेल, न्यूड वीडियो बनाकर वसूले एक लाख रुपए – ग्वालियर में चौंकाने वाला मामला
Blackmail in the name of massage extorted one lakh rupees by making nude video shocking case in Gwalior

ग्वालियर के पिंटो पार्क, रामबिहार इलाके का एक युवक जब हजीरा चौराहे स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जाता है, तो वह एक नए तरीके से ठगा जाता है। दवाई की दुकान से सीधे वह मालिश कराने पहुंच जाता है। जहां उसके साथ ऐसी घटना होती है। जिसे वह किसी ने बताने से भी कतराता है। एक अजनबी युवक उससे मालिश करवाने के लिए पूछता है और वह उसे अपने साथ घर ले जाता है। जहां युवक के कपड़े उतरवा कर वो उसकी मालिश करने लगता है। तभी वहां पर दो अन्य युवक आते हैं और उसका न्यूड वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने के धमकी देने लगते हैं। डराने-धमकाने के बाद युवक का मोबाइल लेकर 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। 

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम

पीड़ित युवक का कहना है कि हजीरा चौराहे पर उसे शिवा शिवहरे नाम का एक युवक मिला। उसने मसाज कराने की बात की और फिर उसे स्कूटी से गोसपुरा स्थित एक घर में ले गया। वहां पहुंचते ही युवक से कपड़े उतरवाए गए और शिवा ने भी अपने कपड़े उतार दिए। मसाज की आड़ में साजिश रची जा चुकी थी।


वीडियो शूट कर की ब्लैकमेलिंग

थोड़ी ही देर में दो युवक अचानक कमरे में दाखिल हुए और पीड़ित की नग्न अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि यदि उन्हें पैसे नहीं मिले तो वे यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे। ब्लैकमेल करने वालों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसके फोन-पे खाते से दो बार में कुल एक लाख रुपये—पहले 90 हजार और फिर 10 हजार—ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। 

भाई को बताई सच्चाई, पहुंचा पुलिस थाने

डरा-सहमा पीड़ित युवक जब घर पहुंचा तो उसने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने भाई को बताई। इसके बाद दोनों साथ में थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई, उनमें से एक खाता सतपाल सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। अब पुलिस सतपाल की तलाश में जुट गई है।

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा।