मध्य प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन? मंत्रालय से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा तेज
मंत्रालय वल्लभ भवन, संचालनालय सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में इस बात को लेकर चर्चाएं आम हो गई है कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा?

मंत्रालय वल्लभ भवन, संचालनालय सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में इस बात को लेकर चर्चाएं आम हो गई है कि मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? केवल प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन को सेवा विस्तार मिलेगा या फिर कोई नया अधिकारी इस जिम्मेदारी को संभालेगा?
29 अगस्त को अंतिम कार्यदिवस
आपको बता दें कि मुख्य सचिव अनुराग जैन 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। खास बात यह है कि 30 अगस्त को शनिवार और 31 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। जिससे 29 अगस्त को ही उनका अंतिम कार्यदिवस माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो उन्हें तीम महीने का सेवा विस्तार दिया जा सकता है, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो वरिष्ठता सूची में शामिल एसीएस जेएन कंसोटिया का नाम सामने आता है। हालांकि वे भी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है।
दिल्ली से भी हो सकते हैं नाम
प्रशासनिक हलकों में यह भी चर्चा है कि अगर अनुराग जैन को कार्य विस्तार नहीं दिया गया, तो केंद्र में पदस्थ एमपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जैसे अलका उपाध्याय या मनोज गोविल को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। वहीं, राज्य में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी अशोक वर्णवाल का नाम भी इस दौड़ में शामिल हो गया है। हालांकि, सबसे संभावित उम्मीदवार के रूप में एसीएस डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।
पीएम मोदी की यात्रा पर टिकी निगाहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे 'पीएम मित्रा पार्क' का उद्घाटन करेंगे। माना जा रहा है कि उनके इस दौरे के दौरान नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर अहम चर्चा हो सकती है। इसलिए यह दौरा वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन के भविष्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।