सोशल मीडिया पर अरुणिता कांजीलाल के दर्द मुबारक...गाने की झलक देख यूजर्स ने किया ट्रोल 

अरुणिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए म्यूजिक वीडियो 'इश्क मुबारक, दर्द मुबारक' की एक झलक शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है।

May 13, 2025 - 15:01
 34
सोशल मीडिया पर अरुणिता कांजीलाल के दर्द मुबारक...गाने की झलक देख यूजर्स ने किया ट्रोल 
Users trolled Arunita Kanjilal after seeing glimpse of her song Dard Mubarak on social media


पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी 'इंडियन आइडल 12' के दौरान काफी लोकप्रिय रही थी। दोनों की स्टेज परफॉर्मेंस और जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। शो के दौरान ही इनके अफेयर की चर्चाएं भी सामने आने लगी थीं, जिसे शो के मेकर्स ने भी खूब प्रमोट किया। बाद में पवनदीप 'इंडियन आइडल 12' के विनर बने और उन्होंने अरुणिता के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। लेकिन समय के साथ दोनों का साथ दिखना और साथ काम करना धीरे-धीरे कम हो गया।

हाल ही में पवनदीप के एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। इस पर अरुणिता की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसी बीच अरुणिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए म्यूजिक वीडियो 'इश्क मुबारक, दर्द मुबारक' की एक झलक शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। हालांकि उनके कुछ फैंस जहां इस गाने को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कई यूजर्स पवनदीप की हालत को लेकर सवाल पूछ रहे हैं और उनकी चुप्पी पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

अरुणिता कांजीलाल द्वारा अपने नए गाने की झलक सोशल मीडिया पर साझा करते ही फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या अब तुम्हारा और पवनदीप का कोई संपर्क नहीं है?" वहीं एक अन्य ने लिखा, "पवनदीप भाई की तबीयत खराब है और तुम यहां खुशी मना रही हो।"

एक और यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा, "लगता है ‘दर्द मुबारक’ गाना पवनदीप के नाम है।" वहीं किसी ने चिंता जताते हुए लिखा, "पवनदीप का इतना बड़ा एक्सीडेंट हो गया, लेकिन तुम कहीं नजर नहीं आईं। क्या आप दोनों के बीच कोई मतभेद हो गया है? हम अब भी आपको उनके साथ देखना चाहते हैं।"

इन प्रतिक्रियाओं से साफ झलकता है कि फैंस अब भी दोनों की जोड़ी को मिस कर रहे हैं और पवनदीप की हालिया स्थिति को लेकर अरुणिता की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, 5 मई को पवनदीप राजन की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिलहाल पवनदीप अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है। कई सर्जरी के बाद अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वो अभी भी रिकवरी फेज में हैं।