ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी 

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस व पराक्रम की सराहना की।

May 13, 2025 - 14:37
 23
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी 
PM Modi reached Adampur Airbase after the success of Operation Sindoor
  • जवानो से की मुलाकात,
  • सोमवार को राष्ट्र को किया संबोधित 
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस व पराक्रम की सराहना की। इससे पहले, सोमवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सेना के  शौर्य और साहस को सलाम किया और बताया कि हमारी सेना ने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया है। हमने अपनी सेना को आतंकियों को मिटाने के लिए पूरी छूट दे रखी है।

पाकिस्तान को दी चेतावनी-

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी का भाषण बिल्कुल स्पष्ट था। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान अगर अपने यहां आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करेगा तो उसे इसका और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। 

पाकिस्तान से बात टेरेरिज्म पर ही होगी-

पीएम मोदी ने कहा- 'हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK पर ही होगी।'

भारत ने आतंकी ठिकानों पर की थी एयरस्ट्राइक-

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06 और 07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमले किया था। जिसमें कई आतंकी भी मारे गए। इस स्ट्राइक को भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। 
इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।