भोपाल एम्स के छात्र की पुणे में मौत, अन्य कॉलेज के कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचा था पुणे
AIIMS के एक छात्र की पुणे में मौत हो गई। वह AFMC (आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज) के हॉस्टल के बाथरूम में मृत पाया गया, उसके सीने में चाकू के घाव थे।

AIIMS के एक छात्र की पुणे में मौत हो गई। वह AFMC (आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज) के हॉस्टल के बाथरूम में मृत पाया गया, उसके सीने में चाकू के घाव थे। यह घटना सोमवार सुबह की है। मृतक छात्र महाराष्ट्र के बीड जिले का निवासी था और वह 8 से 11 मई तक AFMC में आयोजित ‘सिलआउट्स’ नामक सांस्कृतिक, खेल और साहित्यिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। इस वार्षिक कार्यक्रम में देशभर के 100 से अधिक कॉलेज भाग लेते हैं।
पुलिस जांच के अनुसार, छात्र को रविवार को लौटना था, लेकिन वह अपनी बस छूट जाने के कारण हॉस्टल में ही रुक गया। पुलिस को यह भी पता चला है कि वह डिप्रेशन में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या की संभावना को भी नकारा नहीं गया है।
मृत छात्र पढ़ाई में बेहद होशियार था। वानोवरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सत्यजीत अदमाने ने बताया कि छात्र को रविवार को AFMC के हॉस्टल से रवाना होना था, लेकिन वह बीड जाने वाली बस से चूक गया, जिससे वह वहीं रुक गया। सोमवार सुबह उसके माता-पिता पुणे पहुंचे। अदमाने ने बताया, "छात्र के पिता पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा डिप्रेशन से जूझ रहा था और उसका इलाज भी चल रहा था। वह एक मेधावी छात्र था। मौजूदा हालात को देखते हुए, हम आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं कर सकते।"
छात्र की मां ने दी अहम जानकारी
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि छात्र ने अपनी मैसेजिंग ऐप की डिस्प्ले पिक्चर (DP) में एक संदेश साझा किया था, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी जिंदगी और डिप्रेशन के इलाज से परेशान हो गया है। उसने अपनी मां को भी एक संदेश भेजा था। अधिकारी ने बताया, "उसकी मां ने सुबह करीब 5:30 बजे बीड से पुणे पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया। उन्होंने DP और संदेश की जानकारी दी और बताया कि उनका बेटा 8 मई से AFMC के कार्यक्रम में शामिल है। साथ ही यह भी बताया कि उसका फोन बंद आ रहा है।"
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। उन्होंने AFMC के अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद छात्र को हॉस्टल परिसर में तलाशा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "छात्र बाथरूम में बैठी हालत में मिला। फर्श पर खून फैला हुआ था और उसके पास ही एक चाकू पड़ा था। उसका सामान भी वहीं पास में मिला। AFMC के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उसे मृत घोषित कर दिया।"
कॉलेज की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
AFMC के जनसंपर्क अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कॉलेज इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं करेगा क्योंकि मामले की पुलिस जांच जारी है। वहीं, इंस्पेक्टर अदमाने ने कहा कि सोमवार सुबह किसी ने भी छात्र को बाथरूम की ओर जाते हुए नहीं देखा था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि छात्र ने वह चाकू ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जो उसके शव के पास मिला और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार, छात्र AIIMS-भोपाल में कम उपस्थिति और पढ़ाई के दबाव के चलते लगभग एक साल से डिप्रेशन का इलाज करा रहा था।
हर कोण से हो रही जांच
पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और सभी संभावित कोणों पर ध्यान दिया जा रहा है। छात्र के परिजनों और करीबी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह समझा जा सके कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।