भारत- पाकिस्तान सीजफायर के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, टूटा चार साल का रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सप्ताह की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 1,500 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला और कुछ ही समय में 2,200 अंकों से भी ऊपर पहुंच गया।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सप्ताह की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 1,500 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला और कुछ ही समय में 2,200 अंकों से भी ऊपर पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक सेंसेक्स 2,895.95 अंक (3.64%) चढ़कर 82,350.42 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 में भी 902.70 अंकों (3.76%) की तेजी देखी गई और यह 24,910.70 पर पहुंच गया। निफ्टी में यह अप्रैल 2021 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है।
इन शायरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी-
इस तेजी की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 13.1 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 429.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। सबसे ज्यादा तेजी अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में देखने को मिली है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में मजबूती रही। खास तौर पर निफ्टी ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी, आईटी, मेटल, रियल एस्टेट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.72% तक की तेजी आई। यह तेजी शुक्रवार को आए 880 अंकों की गिरावट के बाद देखने को मिली।
अंबानी और अडानी ग्रुप के शेयरों में छलांग-
अडानी पावर के शेयरों में करीब 7% की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी को उत्तर प्रदेश में 1,500 मेगावॉट बिजली आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो एक ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट से की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में दो अरब डॉलर का निवेश प्रस्तावित है।
वहीं अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयरों में 10.2% का उछाल आया है। कंपनी ने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 126 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।