भारतीय हमले के बाद शुरू हुआ पाकिस्तानी शेयर मार्केट का काउंट डाउन

भारत की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई एयर स्ट्राइक का सीधा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर दिखाई दे रहा है।

May 7, 2025 - 14:42
 11
भारतीय हमले के बाद शुरू हुआ पाकिस्तानी शेयर मार्केट का काउंट डाउन
After the Indian attack, the countdown of Pakistani stock market started

पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज क्रैश, 6,272 अंक गिरा 

भारत की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई एयर स्ट्राइक का सीधा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर दिखाई दे रहा है। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज बुरी तरह लड़खड़ा गया है। भारत द्वारे मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद बुधवार को KSE-100 इंडेक्स में करीब 4.62 फीसदी यानी 6,272 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे यह 1,07,296 अंक पर पहुंच गया। यह गिरावट 23 अप्रैल 2025 के बाद से कुल 9,930 अंकों की गिरावट देखि गई है।

क्या है भारतीय शेयर मार्किट का हाल-

भारत के शेयर बाजारों में इससे ठीक उल्टा देखने को मिला है, यानि यहा शेयर मार्केट में कोई गिरावट नहीं देखि गई है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 105 अंकों की बढ़त के साथ 80,746 बड़ा, जबकि एनएसई निफ्टी में भी 46.30 अंकों की बढ़त देखी गई और 24,425 पर कारोबार करता दिखा। 

स्पेशल वेपन्स का हुआ इस्तेमाल-

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई तीनों सेनाओं आर्मी, एयर और नेवी ने साथ मिलकर की गई थी। भारत ने स्पेशल वेपन्स का इस्तेमाल करते हुए बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे अहम इलाकों में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। ये ठिकाने भारत पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए उपयोग में लाए जाते थे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों की जड़ों पर सीधा प्रहार है।