भारत का ऑपरेशन सिंदूर- इस कार्रवाई से भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों में दिखा जोश 

भारत ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

May 7, 2025 - 15:00
 11
भारत का ऑपरेशन सिंदूर- इस कार्रवाई से भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों में दिखा जोश 
India's Operation Sindoor- This action brought enthusiasm in Indian cricket and cricketers
  • भारत ने दिया करारा जवाब,
  • जानिए क्यों रखा गया ऑपरेशन सिंदूर नाम 

भारत ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें कई पर्यटक और एक नेपाली नागरिक की शामिल थे। इसके ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले PoK में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हमला किया। इस कार्रवाई में कुल 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान यह दकयण रखा गया की पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों को छुआ नहीं जाए, ताकि टकराव को सीमित रखा जा सके और सिर्फ आतंकियों के ढांचे को ही निशाना बनाया जाए।

पूरे देश में उत्साह की लहर-

इस जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे देश में उत्साह की लहर है। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट जगत में भी इसका असर देखने को मिला। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। 

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "एकता में निडर, शक्ति में असीम, भारत की ढाल उसके लोग हैं। आतंकवाद के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिंद #ऑपरेशनसिंदूर।" अन्य खिलाड़ियों ने भी ‘जय हिंद’ और देशभक्ति से भरे संदेश साझा किए।

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

भारत इस हमले को बिना जवाब के नहीं छोड़ेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद स्पष्ट कर दिया था कि भारत इस हमले को बिना जवाब के नहीं छोड़ेगा। 29 अप्रैल को हुई उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता दी थी, और सेना ने तीनों अंगों के समन्वय से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

क्यों दिया गई नाम 'ऑपरेशन सिंदूर'-

'ऑपरेशन सिंदूर' नाम देने के पीछे भी एक गहरा संदेश छिपा है। पहलगाम में आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर हिंदू पुरुषों को चुनकर गोली मारी थी। कई महिलाएं, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी, उनके सामने उनके पतियों की हत्या कर दी गई थी। इन महिलाओं के माथे से सिंदूर छिना गया था। इन्हीं पीड़ितों के सम्मान और श्रद्धांजलि स्वरूप इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।