भारत और पाकिस्तान की बीच दबाव चरम पर: देशभर में हाई अलर्ट,18 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

May 7, 2025 - 15:22
 8
भारत और पाकिस्तान की बीच दबाव चरम पर: देशभर में हाई अलर्ट,18 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद
Tension between India and Pakistan at its peak: High alert across the country, 18 airports temporarily closed

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को 6 और 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।  जिसके चलते देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सावधानी के तौर पर उत्तर और पश्चिम भारत के करीब 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बंद किए गए एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।

फ्लाइट सेवाओं पर दिखा असर-

इस कार्रवाई का सीधा असर हवाई सेवाओं पर दिखा है। जिसके चलते अभी तक 200 से अधिक उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। इंडिगो ने अकेले 165 उड़ानों को रद्द किया है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से भी 35 से अधिक फ्लाइट्स जिसमें 23 प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं जिनको रद्द किया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों के लिए सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

एयरलाइंस ने दी प्रतिक्रिया-

एयर इंडिया ने जानकारी दी कि उसने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें 10 मई सुबह 5:29 बजे तक स्थगित कर दी हैं। कंपनी ने टिकट रद्द या री-शेड्यूल करने पर अतिरिक्त शुल्क से छूट देने की घोषणा की है। कतर एयरवेज ने भी पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के चलते अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं। स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक उड़ानों का ऑप्शन देने की बात कही है।

25 मिनट के अंदर दिया ऑपरेशन को अंजाम-

भारतीय सशस्त्र बलों ने यह अभियान 6 मई रात 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक, यानी महज 25 मिनट में अंजाम दिया। कुल 24 मिसाइलों से 9 आतंकी शिविरों को तबाह किया गया, जिनमें से 5 पीओके में और 4 पाकिस्तान के भीतर थे। ये ठिकाने आतंकी भर्ती, प्रशिक्षण और भारत में हमलों की योजना के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

मसूद अजहर को बड़ा झटका-

इस हमले में कुख्यात आतंकी मसूद अजहर को भारी नुकसान पहुंचा है। उसकी बहन, बहनोई, भांजा, भतीजे और उनके बच्चे सहित परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा उसके तीन करीबी सहयोगी और मां भी इस हमले में मारे गए। बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह को भी इस कार्रवाई में निशाना बनाया गया। जानकारी के अनुसार, अपने प्रियजनों की मौत के बाद मसूद अजहर भावुक हो गया और फूट-फूटकर रो पड़ा।