ऑपरेशन सिंदूर - देशभर में फैले स्लीपर सेल को एक्टिवेट कर सकता है पाक, सेना के Rt. लेफ्टिनेंट जनरल ने कह दी बड़ी बात
भारत के जवाबी हमले से पूरा देश जहां उत्साहित है तो वहीं हर कोई भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है लेकिन तनाव के इन हालातों के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है, भारत के जवाबी हमले से पूरा देश जहां उत्साहित है तो वहीं हर कोई भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है लेकिन तनाव के इन हालातों के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। भारतीय सेना के मध्य भारत एरिया के रिटायर्ड जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास ने लोगों को आगाह किया है कि वे अपने आसपास फैले स्लीपर सेल से सावधान रहें, उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान इस समय पूरी कोशिश करेगा कि उसके द्वारा पूरे देश में फैला कर रखे स्लीपर सेल्स को एक्टिवेट करे, लिहाजा ऐसे समय में पूरी सतर्कता और सावधानी से काम लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान यदि भारत पर जवाबी हमला करता भी है तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
जानिए कौन है लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास-
इंडियन आर्मी में कई अहम पदों पर रह चुके लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास कई सालों तक जम्मू कश्मीर में भी तैनात रहे। वे आतंकियों की हरकतों और उनके काम करने के तौर तरीकों से भली भांति वाकिफ भी हैं, उन्होंने बताया कि सेना ने अपने ऑपरेशन सिंदूर को सोच समझकर और बहुत ज्यादा जानकारियां जुटा कर अंजाम दिया है। मुख्य तौर पर जिन लोकेशंस पर हमले किए गए वो पीओके के तहत आती हैं, इसके अलावा दो इलाके पाकिस्तान के भीतरी हिस्से के हैं जिन पर मिसाइल्स के जरिए गोले दागे गए हैं।