एसबीआई के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग, पुराने रिकॉर्ड खाक
मध्य प्रदेश के जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी स्थित एसबीआई शाखा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग भड़क उठी।
 
                                    द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी स्थित एसबीआई शाखा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग भड़क उठी। सोमवार सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो पता चला की आग लगी थी, पुराने रिकॉर्ड रूम में आग लगने से कई जरूरी काजगात खाक हो गए। 
 
जानकारी के मुताबिक रांझी थाने के सामने स्थित एसबीआई बैंक के अंदर पुराने रिकॉर्ड रूम में आग भभक उठी। रात में भड़की आग का पता सुबह चला तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तक काबू पाया। लेकिन इससे पहले कई जरूरी काजगात खाक हो चुके थे। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            