पहाड़ी इलाकों में मिली 19 साल की युवती की लाश...
19 साल की युवती की जबलपुर के देवताल के पास की पहाड़ियों में लाश मिलने से हर कोई दहल उठा। लक्ष्मी अहिरवार नाम की युवती अपने घर से निकली थी लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की।

गले और पेट में मिले निशान से हत्या की आशंका
19 साल की युवती की जबलपुर के देवताल के पास की पहाड़ियों में लाश मिलने से हर कोई दहल उठा। लक्ष्मी अहिरवार नाम की युवती अपने घर से निकली थी लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की। परिवार ने घर के आस-पास और पूरे इलाके में खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, बाद में युवती के भाई और भाभी को पहाड़ियों के पास झाड़ियां में लक्ष्मी की लाश मिली। लक्ष्मी के गले और पेट में चाकुओं से गोदने के निशान मिले हैं जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है युवती पर किसी ने हमला कर मौत के घाट उतारा है।
मंदिर के जीर्णोद्धार के काम के लिए खजुराहो से आया था परिवार
परिजनों और आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची जिसने लाश और आसपास के इलाकों का मुआयना कर सुराग हासिल किए। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि खजुराहो के रहने वाले करीब 10 मजदूरों का परिवार देवताल के पास मंदिर के जीर्णोद्धार के काम के लिए आया हुआ था, फिलहाल जबलपुर पुलिस लक्ष्मी की मौत के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।