अपनी से आधी उम्र के शिक्षक से 11वीं की छात्रा ने रचाई शादी, परिवार वालों ने किया विरोध 

35 वर्षीय शिक्षक ने अपने से करीब आधी उम्र की छात्रा को स्कूल से भगा कर कोर्ट मैरिज कर ली।

Apr 19, 2025 - 14:02
 27
अपनी से आधी उम्र के शिक्षक से 11वीं की छात्रा ने रचाई शादी, परिवार वालों ने किया विरोध 
Class 11 student marries teacher half her age, family opposes


भारत में गुरु को भगवान के समान माना जाता है और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन अशोकनगर जिले में इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय शिक्षक ने अपने से करीब आधी उम्र की छात्रा को स्कूल से भगा कर कोर्ट मैरिज कर ली। मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा के परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

यह घटना शहर के वर्धमान स्कूल की है, जहां 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसी स्कूल के शिक्षक से प्रेम हो गया। दोनों के बीच संबंध इतने गहरे हो गए कि उन्होंने चुपचाप शादी करने का निर्णय ले लिया। जैसे ही छात्रा ने 18 वर्ष की उम्र पूरी की, शिक्षक विनीत जैन उसे लेकर भाग गया और कोर्ट मैरिज कर ली। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा स्कूल के बाद घर नहीं लौटी। चिंतित परिजन थाने पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि दोनों ने शादी कर ली है और इसका प्रमाण विवाह प्रमाण पत्र के रूप में सामने रखा गया।

परिजनों का कहना है कि जब शिक्षक ही इस तरह की हरकत करेंगे, तो गरीब लोग अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल कैसे भेजेंगे। छात्रा की मां ने कहा कि स्कूल जैसे पवित्र स्थान पर पढ़ाने वाला शिक्षक यदि ऐसा आचरण करेगा, तो भरोसे की नींव हिल जाती है। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर छात्रा के माता-पिता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि शिक्षक विनीत जैन काफी समय से उनकी बेटी के पीछे पड़ा था। उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन जैसे ही लड़की 18 साल की हुई, उसने उसे भगा कर शादी कर ली। परिजनों का सवाल है कि अगर स्कूलों में शिक्षक ही बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, तो फिर गरीब लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए किस पर भरोसा करें। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।