अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर से दिल्ली एनसीआर में भी हुए महसूस 

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और इसकी गहराई लगभग 130 किलोमीटर बताई गई है।

Apr 19, 2025 - 13:42
 21
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर से दिल्ली एनसीआर में भी हुए महसूस 
Earthquake tremors felt in Afghanistan from Jammu and Kashmir to Delhi NCR

 
शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और इसकी गहराई लगभग 130 किलोमीटर बताई गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि भूकंप अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के आसपास आया। अब तक किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने ANI को बताया कि उसने भूकंप महसूस किया जब वह ऑफिस में था और उसकी कुर्सी अचानक हिलने लगी।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत उत्तरी क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले एक सप्ताह में यह पाकिस्तान में तीसरी बार भूकंप आया है। हाल के दिनों में वहां बार-बार धरती कांपने की घटनाएं देखी जा रही हैं।