पवनदीप राजन का सड़क हादसा: स्वास्थ्य अपडेट में चौकाने वाली जानकारी
हाल ही में 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पवनदीप को कई गंभीर चोटें आईं, जिनमें फ्रैक्चर शामिल हैं।

- छह घंटे चली सर्जरी,
- आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में
हाल ही में 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। 5 मई, 2025 की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में गजरौला के पास उनकी कार एक खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में पवनदीप, उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा घायल हुए है।
आई कई गंभीर चोटें-
पवनदीप को कई गंभीर चोटें आईं, जिनमें फ्रैक्चर शामिल हैं। 6 मई को उनकी टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया कि पवनदीप की छह घंटे लंबी सर्जरी सफल रही और वह अब मेडिकल आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अगले कुछ दिनों में बाकी चोटों का भी इलाज किया जाएगा।
बहन ने सोशल मीडिया पर की अपील-
उनकी बहन ने भी सोशल मीडिया पर भावुक अपील की है, जिसमें उन्होंने फैंस से पवनदीप की तस्वीरें या वीडियो साझा न करने और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने की विनती की है।
पवनदीप की टीम ने फैंस और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दुआओं और समर्थन के कारण पवनदीप की स्थिति अब स्थिर है। टीम ने सभी से अनुरोध किया है कि वह पवनदीप के लिए प्रार्थना जारी रखें।
‘इंडियन आइडल 12’ से मिली लोकप्रियता-
‘इंडियन आइडल 12’ जीतकर पवनदीप राजन ने लाखों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप की आवाज और सादगी ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया है। हादसे की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं का सिलसिला जारी है।