पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान की कंगना को धमकी, कहे अपशब्द
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव अब सीमाओं पर सीजफायर के बाद थम गया है।लेकिन इसके बाद अब राजनयिक स्तर पर दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक खराब हो गए हैं।

मिशी खान ने कहा-पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलने से पहले सोच लें, वरना उन्हें "टिकट कटाकर आकर सही सबक सिखाया जाएगा"
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव अब सीमाओं पर सीजफायर के बाद थम गया है।लेकिन इसके बाद अब राजनयिक स्तर पर दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक खराब हो गए हैं। इस मुद्दे पर दोनों देशों के फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी अपने विचार खुलकर रख रहे हैं। भारत की ओर से कई सितारे सरकार और सेना के समर्थन में बोल रहे हैं, जिनमें मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल हैं। कंगना सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट्स के जरिए भारतीय सेना की प्रशंसा कर रही हैं। उनका कहना है कि भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान ने जारी किया वीडियो-
इसी दौरान पाकिस्तानी अभिनेत्री मिशी खान ने कंगना रनौत को लेकर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कंगना के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में मिशी खान ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पाकिस्तान और उसके लोगों के खिलाफ बोलना कंगना को भारी पड़ सकता है। उन्होंने कंगना को चुनौती देते हुए कहा कि अगली बार पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलने से पहले सोच लें, वरना उन्हें "टिकट कटाकर आकर सही सबक सिखाया जाएगा"।
फैंस कर रहे जमकर आलोचना-
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। भारतीय यूजर्स और कंगना के फैंस मिशी खान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने मिशी को ही "चुहिया" कहकर जवाब दिया और कंगना का समर्थन किया।
इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के कलाकारों के बीच सोशल मीडिया पर तनातनी भी देखने को मिल रही है। भारतीय अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने मावरा हुसैन के साथ काम करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें अपने देश से प्यार है। वहीं भारतीय टीवी एक्ट्रेस फलक नाज लगातार पाकिस्तानी सितारों को लताड़ रही हैं।