रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए की घोषणा
कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। पिछले कुछ समय से उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें अब खुद विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि पिछले साल दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी एक साथ अलविदा कहा था, और अब सिर्फ पांच दिन के अंतराल में दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी छोड़ दिया है।
संन्यास के पीछे अलग हैं दोनों के कारण
हालांकि रोहित और विराट के संन्यास की टाइमिंग करीब है, लेकिन इसके पीछे की वजहें अलग बताई जा रही हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे अब टेस्ट टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली ने खुद टेस्ट क्रिकेट से हटने की इच्छा जताई थी। बोर्ड चाहता था कि वे इंग्लैंड दौरे तक इस फैसले पर पुनर्विचार करें, लेकिन विराट ने अपनी बात पर अडिग रहते हुए संन्यास का निर्णय ले लिया।
रोहित और विराट दोनों ही फॉर्म में नहीं थे, बल्ला लंबे समय से रहा खामोश
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज से लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे तक विराट ने 10 टेस्ट मैचों में कुल 19 पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 22.47 की औसत से 382 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक शतक और एक अर्धशतक निकला। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा की स्थिति और भी कमजोर रही। उन्होंने 8 मैचों की 15 पारियों में मात्र 10.93 की औसत से 164 रन बनाए, जिसमें एकमात्र अर्धशतक शामिल था।