The Bads Of Bollywood: रिलीज हुआ शो का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’, जानिए किस दिन OTT पर होगी स्ट्रीम
बॉलीवुड में अभी सिर्फ एक ही इंसान का नाम गूंज रहा है और उसका नाम आर्यन खान है। आर्यन खान के पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ आज रिलीज कर दिया गया है।

बॉलीवुड में अभी सिर्फ एक ही इंसान का नाम गूंज रहा है और उसका नाम आर्यन खान है। आर्यन खान, शाहरुख खान के बेटे है। आर्यन खान उस वक़त चर्चाओं में आए थे जब उनपर ड्रग्स को लेकर कई इल्जाम लगे थे। बाद में सभी आरोप गलत साबित हो गए थे।
इन सबके बाद आर्यन खान अक्सर सुर्खियों में बने रहे। जब आर्यन ने अनाउंस किया को वो एक्टिंग के जगह डायरेक्शन में जाएंगे तो उनके इस फैसले से कर कोई हैरानी था, लेकिन अब हर कोई उनके फैसले की तारीफ कर रहा है।
शो का पहला गाना रिलीज
आर्यन खान के पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ आज रिलीज कर दिया गया है।
इस गाने में शो की लीड कास्ट नजर आ रही है। जिसमें लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं। तीनों इस वीडियो में एंजॉय करते और डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लक्ष्य और सहर के बीच रोमांस भी नजर आता है और लक्ष्य व राघव के बीच ब्रोमांस और दोस्ती भी दिखाई देती है।
टी-सीरीज ने शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, ‘डांस फ्लोर पर चलेगी सिर्फ यह हवा। बदली सी हवा है गाना हुआ रिलीज।’
अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने दी गाने को आवाज
साउथ के स्टार संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र ने इस सांग में म्यूजिक दिया है। जबकि गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। इस गाने में अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने आवाज दी है।
इस शो से आर्यन खान का डायरेक्शन के दुनिया में डेब्यू
आपको बता दे की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। ये उनका पहला निर्देशित-लिखित शो है। यह एक टिपिकल बॉलीवुड मसाला टाइप का शो है। जिसमें एक्शन-रोमांस के साथ भरपूर ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम
शो बॉलीवुड पर ही आधारित है। इस शो में एक लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा।