मेट गाला 2025 : सख्त हुए नियम, उल्लंघन करने पर लग सकता है बैन

हमेशा की तरह मई के पहले सोमवार यानी 5 मई को मेट गाला 2025 की शुरुआत होने वाली है।

May 5, 2025 - 14:22
 11
मेट गाला 2025 : सख्त हुए नियम, उल्लंघन करने पर लग सकता है बैन
Met Gala 2025: Rules become stricter, violation may lead to ban
  • भारत में मंगलवार सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा प्रसारण,
  • किंग खान करेंगे डेब्यू 

हमेशा की तरह मई के पहले सोमवार यानी 5 मई को मेट गाला 2025 की शुरुआत होने वाली है। भारत के फैशन लवर्स इस इवेंट की झलक मंगलवार सुबह 3:30 बजे से देख पाएंगे, जहा दुनिया भर से मशहूर हस्तियां अपने शानदार आउटफिट्स के साथ रेड कार्पेट पर नजर आएँगे।

मेटा गाला में किंग खान का डेब्यू-

इस बार बॉलीवुड के किंग खान भी पहली बार मेट गाला में शामिल होने जा रहे है। किंग खान यहाँ पर मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किये हुए डिज़ाइनर ऑउटफिट में नजर आएँगे। उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे।

इस साल नियम होंगे सख्त-

मेट गाला में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स के लिए कुछ सख्त नियम भी तय किए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता दिखाई दिया तो उसे हमेशा के लिए इस इवेंट से बैन कर दिया जा सकता है। इन सभी नियमों और व्यवस्थाओं की निगरानी वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोर खुद करती हैं।

इवेंट के नियम कुछ इस प्रकार है-

नो फोन, नो सेल्फी-

मेट गाला के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल और सेल्फी लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जिससे इवेंट की गोपनीयता बनी रहे। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखती हैं, वे आमतौर पर होटल में निकलने से पहले की होती हैं।

खाने में नो अनियन, नो गार्लिक: 

खाने में ऐसी किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया जिएगा जिससे सांसों में बदबू आ सके। ब्रुशेटा जैसे गड़बड़ करने वाले व्यंजन भी मेनू में नहीं होंगे।

नो स्मोकिंग: 

मेट गाला के अंदर स्मोकिंग करना सख्त मना है, ताकि डिजाइनर कपड़े और फैशन पीस किसी तरह के नुकसान या दुर्गंध से बचें।

सीटिंग अरेंजमेंट: 

इवेंट में सीटिंग प्लान बहुत सोच-समझकर तैयार किया जाता है। यहां तक कि पति-पत्नी को भी एक साथ नहीं बैठाया जाता। $75,000 की सीट लेने के बावजूद आप यह नहीं चुन सकते कि आप किसके बगल में बैठेंगे।

आउटफिट की मंजूरी: 

सेलेब्रिटी जो भी पहनने वाले होते हैं, वह पहले एना विंटोर की मंजूरी से गुजरता है। हर लुक को पहले से अप्रूव कराना जरूरी होता है।