भारत और जापान के रक्षा मंत्री के बीच एक अहम बैठक

भारत और जापान के रक्षा मंत्री के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसमें इस हमले समेत अन्य सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई।

May 5, 2025 - 14:43
 11
भारत और जापान के रक्षा मंत्री के बीच एक अहम बैठक
An important meeting between the Defense Ministers of India and Japan

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था, लेकिन दोनों के बीच तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह आतंकवाद और उसके समर्थन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। इसी बीच भारत और जापान के रक्षा मंत्री के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसमें इस हमले समेत अन्य सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई।

6 महीने के अंदर यह दूसरी बैठक-

जानकारी के अनुसार, दोनों देशो के रक्षा मंत्रियों के बीच पहलगाम आतंकवादी हमले, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को लेकर सोमवार को बैठक हुई है। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा हालात और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने को लेकर चर्चा की। बीते 6 महीने में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की ये दूसरी बैठक है।

राजनाथ सिंह का पोस्ट-

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कहा - "नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी सैन से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत और जापान के बीच विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है। द्विपक्षीय बैठक के दौरान हमने रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की और सीमा पार खतरों का मुकाबला करने के लिए सहयोग और संयुक्त प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।