संत को धमकी.... सनातनियों की हुंकार

जाने माने संत जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने के मामले में जबलपुर के सनातनियों ने अपनी ताकत दिखा दी।

Apr 19, 2025 - 14:33
Apr 19, 2025 - 16:22
 19
संत को धमकी.... सनातनियों की हुंकार
Threat to the saint.... Roar of the Sanatanis

अभी भी इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

जबलपुर- जाने माने संत जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने के मामले में जबलपुर के सनातनियों ने अपनी ताकत दिखा दी। हिंदूवादी संगठनों के साथ बड़ी तादाद में हिंदुओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया और देखते ही देखते पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए कार्यालय के परिसर में प्रवेश किया। विशेष समुदाय के युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा करने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने के बाद सनातनियों का गुस्सा उबाल मार रहा है, जिसके बाद से ही उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और संत को सुरक्षा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने का ऐलान किया था, हालांकि पुलिस ने इस मामले में विशेष समुदाय से जुड़े तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

हिंदुओं के साथ कई संगठनों ने दिखाई ताकत -

जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य को विशेष समुदाय के युवकों के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद से ही उनकी सुरक्षा को लेकर आवाज़ उठाई जा रही है, खुद स्वामी राघव देवाचार्य ने इस मामले में पुलिस प्रशासन के रवैये पर जहां नाराजगी जताई वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे, इसके बाद से ही हिंदूवादी संगठनों से लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने भी उनकी मांग का समर्थन करते हुए उन्हें सख्त सुरक्षा देने की वकालत की इसके बाद जबलपुर के मदन महल पुलिस के जवानों को स्नेह नगर स्थित संत स्वामी राघव देवाचार्य के निवास पर तैनात करने के अलावा फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल यानी एफआरवी की गश्त बढ़ा दी गई थी।

आईडी वेरीफाई करने में साइबर टीम को आ रहा है पसीना -

जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने भले ही करीब दो दर्जन इंस्टाग्राम आईडी को चिन्हित तो कर लिया है लेकिन उनकी जांच पड़ताल में पुलिस को पसीना आ रहा है क्योंकि कई आईडी ऐसी है जिसमें तस्वीर तो लगी है लेकिन नाम कुछ और है और कुछ आईडी तो ऐसी हैं जिनमें किसी की तस्वीर ही नहीं है इसके चलते पुलिस को आरोपियों की शिनाख्त करने में ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही है हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द बाकी बचे आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें दबोच लिया जाएगा।