हाईटेंशन लाइन के टावर पर हाईवोल्टेज ड्रामा...

पैसों के लेनदेन और काम में आए दिन परेशान करने वाले अपने मैनेजर को सबक सिखाने के लिए एक ट्रक ड्राइवर ने ऐसा हथकंडा अपनाया जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।

Apr 19, 2025 - 14:41
 22
हाईटेंशन लाइन के टावर पर हाईवोल्टेज ड्रामा...
High voltage drama on the tower of high tension line...

मैनेजर को सबक सिखाने ट्रक ड्राइवर ने लगाया दी जान की बाज़ी

जबलपुर- पैसों के लेनदेन और काम में आए दिन परेशान करने वाले अपने मैनेजर को सबक सिखाने के लिए एक ट्रक ड्राइवर ने ऐसा हथकंडा अपनाया जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। यह चौंकाने वाला मामला जबलपुर का है, जबलपुर के सूरतलाई रोड के नगना गांव में लक्ष्मण बमनेल नाम का ट्रक ड्राइवर हाई टेंशन लाइन के टॉवर के टॉप पर जा पहुंचा और वहीं से वह अपनी मांगे मनवाने की बात करता रहा। मूल रूप से नरसिंहपुर का रहने वाला लक्ष्मण बमनेल जबलपुर के एक निजी कंपनी में ट्रक ड्राइवर का काम किया करता है, उसका मैनेजर उसे आए दिन लंबी दूरी की यात्रा करने और और उसके बदले वाजिब वेतन भी नहीं दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहा सुनी भी हुई लेकिन जब मैनेजर ने लक्ष्मण की कोई बात नहीं मानी तो लक्ष्मण सीधे हाई टेंशन लाइन के टॉवर पर ही चढ़ गया। 

5 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा -

लक्ष्मण बमनेल हाई टेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर वहीं से ही अपनी मांगे मनवाने के लिए दबाव बनाता रहा, इस बीच कंपनी के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर उसे समझाने की कोशिश की लेकिन जब इसमें वह नाकाम हुए तो पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनाउंसमेंट के जरिए उसे नीचे आने और उसकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाते रहे हालांकि कई घंटे तक लक्ष्मण हाई टेंशन लाइन के टॉप पर ही पालती मार कर बैठ गया। तमाम कोशिशों के बावजूद भी जब लक्ष्मण नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ तो पुलिस के अधिकारियों ने उसकी पत्नी और बेटी को मौके पर बुला लिया उसके बाद बेटी की मार्मिक गुहार के जरिए लक्ष्मण को रिझाने की कोशिश की गई हालांकि तब तक बिजली विभाग के लाईनमैनों ने ऊपर चढ़कर उसे नीचे उतार दिया।

मौके पर लगी रही तमाशबीनों की भीड़ -

करीब 125 मीटर ऊंचे हाई टेंशन लाइन के टॉप पर चढ़े ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण को इस हालत में जिसने भी देखा वह दंग रह गया। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे तो कई लोग उसकी इस हरकत पर हैरानी जताते रहे। हाई टेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़े लक्ष्मण को देखने तमाशबीनों की खासी भीड़ नगना गांव में लगी। पुलिस के अधिकारियों से लेकर एसडीईआरएफ और नगर निगम के फायर ब्रिगेड के अमले को भी मौके पर बुला लिया गया। काफी मशक्कत के बाद जब ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण को नीचे उतारा गया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद उसे दोबारा इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत भी दी।