कटनी: शिक्षक ने मासूम बच्चों को पिलाई शराब, आरोपी शिक्षक को किया निलंबित
कटनी जिले के बरही के एक सरकारी स्कूल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक श्री लाल नवीन प्रताप सिंह छोटे-छोटे बच्चों को देशी शराब के पैग पिला रहे हैं।

शिक्षक का काम होता है बच्चों को अच्छी शिक्षा देना। अभिभावक भी बच्चों को भी यही शिक्षा देकर स्कूल भेजते हैं कि जो शिक्षक कहें उनकी बात को मानना, लेकिन जब शिक्षक ही बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाएं, तो ऐसे में क्या करना चाहिए ? कटनी जिले के बरही के एक सरकारी स्कूल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक श्री लाल नवीन प्रताप सिंह छोटे-छोटे बच्चों को देशी शराब के पैग पिला रहे हैं। क्या शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत करने में शिक्षक को जरा भी शर्म नहीं आई। क्या उसे इन मासूमों पर तरस नहीं आया। देश का भविष्य संवारने वाले नाबालिगों के हाथों में जाम थमा रहे शिक्षक को प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है, लेकिन इस घटना का विरोध हर कोई कर रहा है।
वायरल वीडियो में शिक्षक की आपत्तिजनक हरकत सामने आने के बाद कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तुरंत ही जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच के लिए छह विकासखंडों के बीआरसी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे वीडियो में नजर आ रहे शिक्षक की पहचान करें। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि वीडियो कुछ दिन पुराना है। बड़वारा विकासखंड से पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा शिक्षक श्री लाल नवीन प्रताप सिंह है, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ है।
कार्रवाई का विवरण:
शिक्षक का व्यवहार मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन और गंभीर लापरवाही की श्रेणी में पाया गया। इसके चलते तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में शिक्षक को बड़वारा विकासखंड में नियत किया गया है और इस दौरान उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।