आखरी वक़्त पर रिजेक्ट हुआ वीज़ा
अपने यूनिक और बोल्ड फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करने वाली थीं। उनके ऑउटफिट सर लेके सबकुछ तैयार था, लेकिन आखिरी वक्त पर उनका वीज़ा रिजेक्ट हो गया, जिससे उनका ये सपना अधूरा रह गया।
इंस्टाग्राम पर साझा की निराशा-
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस निराशा को साझा करते हुए बताया कि उन्हें 'Inde Wild' के ज़रिए कान्स में शामिल होने का मौका मिला था, जिसके लिए उन्होंने दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया का शुक्रिया अदा किया। लेकिन वीज़ा रिजेक्ट होने के कारण वे इस मौके को भुना नहीं सकीं। उन्होंने कहा कि वो कुछ बहुत खास और हटकर आउटफिट्स की तैयारी कर रही थीं।
कुछ वक़्त से नहीं है सोशल मीडिया पर एक्टिव-
उर्फी ने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं क्योंकि वे एक कठिन दौर से गुजर रही थीं। उनके बिज़नेस में दिक्कतें आ रही थीं और जो भी नए काम उन्होंने ट्राई किए, उनमें भी उन्हें रिजेक्शन मिला।
रिजेक्शन पर उनका नज़रिया-
हालांकि निराशा के बावजूद उर्फी ने एक पॉजिटिव मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता, बल्कि यह मेहनत करने की और प्रेरणा देता है। उन्होंने फॉलोअर्स से उनकी भी कहानियाँ शेयर करने को कहा ताकि एक-दूसरे को सहारा दिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि रोना और निराश महसूस करना सामान्य है, लेकिन इन अनुभवों से आगे बढ़ना ज़रूरी है। अंत में, उन्होंने ये वादा किया कि वो कभी रुकेंगी नहीं और चाहती हैं कि बाकी लोग भी ऐसा ही करें।