सिर गायब, बोरे में बंद मिली पांच टुकड़ों में लाश

एक जघन्य और वीभत्स हत्याकांड से जबलपुर में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने अज्ञात युवक की पांच टुकड़ों में लाश बरामद की है।

May 14, 2025 - 15:52
 37
सिर गायब, बोरे में बंद मिली पांच टुकड़ों में लाश
Head missing, body found in five pieces in a sack

 जघन्य हत्याकांड से सनसनी

एक जघन्य और वीभत्स हत्याकांड से जबलपुर में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने अज्ञात युवक की पांच टुकड़ों में लाश बरामद की है। जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके के नंदन विहार कॉलोनी के एक नाले में बंद बोरे में यह लाश मिली है। लाश का सिर गायब था तो दोनों पैर और हाथ धड़ से अलग किए हुए थे, जिसने भी इस वारदात को अंजाम दिया है उसने युवक को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा है।

लाश तीन दिन पुरानी बताई जा रही है नाले में पड़े होने के चलते शव धीरे-धीरे गलने लगा था। पुलिस की जांच के दौरान लाश के हाथ की कलाई में गुदने से मंजू और परम लिखा हुआ है। फिलहाल इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की कई टीमें लगी हुई है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।