अब किन्नरों में शुरू हुआ हिंदू मुस्लिम

जबलपुर में किन्नरों की लड़ाई अब हिंदू मुस्लिम पर आ गई है। किन्नरों में भी हिंदू मुस्लिम को लेकर अलग-अलग गुट तैयार हो गए हैं।

May 14, 2025 - 15:46
 13
अब किन्नरों में शुरू हुआ हिंदू मुस्लिम
Now Hindu Muslim conflict has started among eunuchs

किन्नर गुरु पर जानलेवा हमला 

जबलपुर में किन्नरों की लड़ाई अब हिंदू मुस्लिम पर आ गई है। किन्नरों में भी हिंदू मुस्लिम को लेकर अलग-अलग गुट तैयार हो गए हैं। इलाका बंदी को लेकर दोनों गुटों में खुलकर तलवारें खिंच गई है जिसका नतीजा यह हुआ है कि किन्नर अब एक दूसरे पर हमले पर उतारू हो गए हैं। बीती रात जबलपुर के शोभापुर इलाके में किन्नर गुरु महंत मनीषा दास और उनके साथियों पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े किन्नरों ने यह हमला कराया है। इस हमले में किन्नर गुरु महंत मनीषा दास और उनके साथियों को गहरी चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के जिला चिकित्सालय लाया गया है।

मुस्लिम किन्नरों पर हमले का आरोप 

हमले में घायल किन्नर गुरु मनीषा दास का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से दूसरे गुट की किन्नर दिया खान, मुस्कान कुरैशी और उसके अन्य साथियों के द्वारा धर्म के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। दरअसल जबलपुर में किन्नरों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वसूली के लिए इलाकों के बंटवारे और बधाई की रकम की वसूली के लिए को लेकर दोनों पक्ष खुलकर आमने सामने आ गए हैं। किन्नर गुरु मनीषा दास और उनके साथियों पर हमले के बाद दूसरे गुट ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी सफाई दी। किन्नर गुरु और पूर्व पार्षद हीराबाई की अगवाई में पहुंचे किन्नरों ने कहा है कि महंत मनीषा दास और उनके साथियों पर हुए हमले को बेवजह हिंदू मुस्लिम का रूप दिया जा रहा है।