हाइवा की जोरदार टक्कर लगते ही कुलाटी मारते हुए पलटी आई-10 कार
 
                                    एकता चौक पर हुए हादसे के बाद घण्टों लगा रहा जाम
जबलपुर- ओवरटेक करने के दौरान हाइवा वाहन ने एक आई-10 कार को ऐसी टक्कर मारी कि कार कई कुलाटी मारती हुई सड़क पर पलट गई। यह हादसा जबलपुर के विजयनगर थाना इलाके के एकता चौक के पास हुआ। विजयनगर के घड़ी चौक के पास रहने वाले संजय श्रीवास्तव अपनी i10 कार से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से हाइवा गुजर रही थी और ओवरटेक करने के दौरान हाइवा चालक ने कार को ऐसी टक्कर मारी कि i10 कार फिल्मी स्टाइल में कुलाटी मारती हुई सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोटें नहीं आई हैं।
जानबूझकर कट करने का आरोप -
कार चालक घड़ी चौक निवासी संजय श्रीवास्तव का आरोप है कि पर्याप्त जगह होने के बाद ही उन्होंने हाइवा को ओवरटेक करने की कोशिश की थी लेकिन हाइवा चालक ने जानबूझकर उनकी कार को कट मारा जिससे यह हादसा हुआ। बीच सड़क पर कार को पलटी हुई देखकर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान काफी देर तक मुख्य मार्ग का यातायात जाम रहा। मौके पर पहुंचे विजयनगर थाने के उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को देने के साथ ही कार को किनारे करवाया जिससे यातायात सुचारू हो सका।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            