पुल से गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 4 की मौके पर मौत, 2 घायल
जबलपुर के चरगवां के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। चरगवां मुख्य मार्ग के सोमती नहर के पुल से स्कॉर्पियो के नीचे गिरने से उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

जबलपुर के चरगवां के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। चरगवां मुख्य मार्ग के सोमती नहर के पुल से स्कॉर्पियो के नीचे गिरने से उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। स्कॉर्पियो के पुल से नीचे गिरने की खबर से इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्कार्पियो सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे और उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला हादसा इतना भीषण था कि उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंसे रहे जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीण और पुलिस को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार 6 लोग गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार चरगवां के सोमती नहर के पुल से नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार करीब आधा दर्जन लोगों के साथ एक बकरा भी था। इतना भीषण हादसा होने के बावजूद भी कार में मौजूद बकरे को कुछ नहीं हुआ, इस बात की पड़ताल की जा रही है कि कार में सवाल लोग अपने साथ बकरे को क्यों और कहां लेकर जा रहे थे।
घायलों को भेजा गया मेडिकल अस्पताल -
इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मृतकों और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए रवाना किया।