जबलपुर में गूंजेगी पवनदीप और अरुणिता की आवाज
इंडियन आइडल के दो जाने-माने नाम जबलपुर के नर्मदा महोत्सव में शामिल होने वाले है। इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी शरद पूर्णिमा पर भेड़ाघाट में होने वाले नर्मदा महोत्सव में अपने सुर बिखरेगी।
 
                                    नर्मदा महोत्सव 15 और 16 अक्टूबर को
इंडियन आइडल के दो जाने-माने नाम जबलपुर के नर्मदा महोत्सव में शामिल होने वाले है। इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी शरद पूर्णिमा पर भेड़ाघाट में होने वाले नर्मदा महोत्सव में अपने सुर बिखरेगी। इनके साथ हर-हर शंभु फेम अभिलिप्सा पांडा भी अपने भक्तिगीतों की प्रस्तुति देंगी।
आगामी 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित नर्मदा महोत्सव के दौरान जबलपुर में कलाकारों का जमावड़ा लगने वाला है, ये कलाकार अपनी कला से आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। महोत्सव के लिए इन तीनों कलाकारों का नाम तय हो गया है। अगर आप भी लाइव कॉन्सर्ट के है दीवाने तो शामिल जरूर होइएगा।
15 अक्टूबर को आएँगे-
जबलपुर पुरातत्व, पर्यावरण और संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि देशभर में प्रसिद्ध नर्मदा महोत्सव के लिए संस्कृति मंत्रालय और राज्य के संस्कृति विभाग को 22 कलाकारों की सूची भेजी गई थी। इसमें इंडियन आइडल के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल 15 अक्टूबर को अपने गीतों की प्रस्तुति देने के लिए जबलपुर आ रहे हैं।
हर-हर शंभू ने दी नई पहचान-
 
हेमंत सिंह ने बताया कि अभिलिप्सा पांडा ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए सहमति दे दी है। वे 16 अक्टूबर को भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में भक्तिगीत प्रस्तुत करेंगी। उल्लेखनीय है कि अभिलिप्सा का गाना हर-हर शंभू लोगों की जुबां पर छाया हुआ है और इसे यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया है। वे 8 अलग-अलग भाषाओं में गाने गाती हैं, और उनके कई गीत देशभर में लोकप्रिय हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            