जो इलाके बनते थे टापू, उन पर दिया जा रहा खास ध्यान, पिंक सिटी, नर्मदे नगर और चैतन्य सिटी में अचानक पहुंचकर निगमायुक्त ने लिया जायज़ा...

बारिश के मौसम में शहर के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा पानी भरता है और जो टापू में तब्दील हुआ करते हैं, उन इलाकों पर इस वर्ष खास ध्यान दिया जा रहा है।

Jun 2, 2025 - 18:01
 32
जो इलाके बनते थे टापू, उन पर दिया जा रहा खास ध्यान, पिंक सिटी, नर्मदे नगर और चैतन्य सिटी में अचानक पहुंचकर निगमायुक्त ने लिया जायज़ा...

जबलपुर/- बारिश के मौसम में शहर के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा पानी भरता है और जो टापू में तब्दील हुआ करते हैं, उन इलाकों पर इस वर्ष खास ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम की आयुक्त प्रीति यादव के द्वारा टापू बनने वाले क्षेत्रों में नाले नालियों की सफाई व्यवस्थित तरीके से कराने की विशेष कार्य योजना बनाई गई है, इसी के तहत पिछले कई दिनों से इन इलाकों में कार्य कराए जा रहे हहैं। निगमायुक्त प्रीति यादव आज अचानक कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिंक सिटी, नर्मदे नगर और चैतन्य सिटी इलाकों में पहुंची और यहां चल रहे सफाई से संबंधित कार्यों का मुआयना किया और अधिकारियों से जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। नगर निगम की आयुक्त प्रीति यादव ने मौके पर ही उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी संभव अयाची, संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पोला राव, संभागीय यंत्री और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि बारिश के मौसम में इन इलाकों में किसी भी सूरत में जल प्लावन के हालात निर्मित न हो पाएं।

हर साल आती है "नाव" चलाने की नौबत -

बिलहरी और तिलहरी से लगे हुए पिंक सिटी, नर्मदे नगर और चैतन्य सिटी इलाकों में हर साल बारिश में जल प्लावन के भयावह हालात बन जाते हैं, हालात ऐसे हो जाते हैं कि इन कॉलोनियों में नाव चलाने तक की नौबत आ जाती है। घरों में बारिश का पानी चले जाने से लोगों की गृहस्थी का सामान तो खराब होता ही है साथ ही वे अपने घरों में ही कैद होने मजबूर हो जाते हैं, पूर्व के सालों में शहर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा नाव चलाकर लोगों को ज़रूरी सामग्री मुहैया कराई गई।