इंदौर का कपल मेघालय से हुआ लापता, सर्च ऑपरेशन के दौरान खाई में मिला राजा का शव 

इंदौर के नव दंपत्ति शादी के बाद मेघालय घूमने गए थे। जो पिछले 10 दिनों से लापता है। सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला है।

Jun 2, 2025 - 17:34
 18
इंदौर का कपल मेघालय से हुआ लापता, सर्च ऑपरेशन के दौरान खाई में मिला राजा का शव 
Indore couple goes missing from Meghalaya Raja's body found in ditch during search operation
इंदौर के नव दंपत्ति शादी के बाद मेघालय घूमने गए थे। जो पिछले 10 दिनों से लापता है। सोशल मीडिया पर भी उनके गुम होने से संबंधित पोस्ट साझा किए जा रहे थे, अब खबर आई है कि पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला है। वहीं, उनकी पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। हालांकि राजा रघुवंशी के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अभी तक शव को देखा नहीं है। परिजनों द्वारा अभी तक शव की औपचारिक शिनाख्त नहीं की गई है। परिवार में मातम का माहौल है। 

 

खाई में मिला पुरुष का शव 

परिवार की लगातार मांग के बाद पुलिस ने राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी को सोनम की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को जब रेस्क्यू टीम खाई में उतरी, तो उन्हें एक पुरुष का शव दिखाई दिया, जिसे बाद में राजा रघुवंशी होने की आशंका जताई गई। हालांकि परिजनों ने अभी औपचारिक रूप से शव की शिनाख्त नहीं की है। शव की हालत बेहद खराब है। खाई में उन्हें तलाशना बेहद कठिन है। खराब मौसम और कोहरे के कारण कुछ भी देख पाना संभव नहीं था। ड्रोन की मदद से भी तलाश करने की कोशिश की गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

 

परिजनों ने लगाया पुलिस लापरवाही का आरोप 

राजा रघुवंशी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले ही दिन से इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। पुलिस ने वहां के गाइड और रेस्टॉरेंट स्टाफ से ठीक से जानकारी नहीं ली। जबकि कपल आखरी बार इसी खाई के पास देखा गया था, तब से वो लापता है। सोनम की तलाश के लिए परिजनों का कहना है कि खाई के नीचे कुछ गांव बसे हैं। शायद सोनम वहां पहुंच गई हो। उसकी तलाश करने के लिए विशेष टीम को बुलाया जाना चाहिए। 
 

कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक 

एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर पोस्ट किया कि इंदौर निवासी युवा राजा रघुवंशी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ा व ह्दय को व्यथित करने वाला है। विवाह के बाद वे अपनी धर्मपत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग स्थित ओसरा हिल्स की यात्रा पर गए थे। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राजा की पार्थिव देह मिली है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को इस अहसनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।