ऑनलाइन मंगवाए जूस में निकला चूहा, आकर्षक ऑफर्स की लालच में ठगे जा रहे खरीददार
इंदौर में एक कस्टमर ने ऑफर के लालच में आकर जूस ऑर्डर किया। जूस के दौ पैकेट में से एक पैकेट में चूहा निकला।

ऑनलाइन खरीदी करने का है शौक, तो हो जाए सावधान। कहीं आप भी ऑनलाइन मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स के झांसे में आकर अपना पैसा और सेहत खराब तो नहीं कर रहे। जी हां समय की कमी के कारण आज करोड़ों लोगों की पहली पसंद बन चुका ऑनलाइन व्यापार देखने में जितना आकर्षक और सुविधाजनक लगता है, उतना हकीकत में होता नहीं है। ऑनलाइन खरीदी से जुड़े ऐसे कई मामले हर रोज सामने आते हैं जिसमें कस्टमर पसंद कुछ और करता है और डिलिवर कुछ और होता है। हाल ही में इंदौर में एक कस्टमर ने ऑफर के लालच में आकर जूस ऑर्डर किया। जूस के दौ पैकेट में से एक पैकेट में चूहा निकला। जिससे कस्टमर काफी डर गया और इसकी शिकायत कंपनी में की, लेकिन उसे कंपनी से कोई खास मदद नहीं मिली।
केस-1
जबलपुर शहर के जय चौहान ने फायर बोल्ट कंपनी की वेबसाइट से वॉच ऑर्डर की। वॉच कुछ दिन बाद खराब हो गई। वॉरंटी पीरियड होने के कारण जब वॉच की कम्प्लेंट कर उसे कंपनी भेजा गया। तब वॉच का मॉडल चेंज करके दूसरी घड़ी डिलिवर की गई। जिसके बाद कस्टमर केयर नंबर भी नहीं लगा और कंपनी ने यह कह कर किनारा कर लिया कि 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।
केस-2
इन दिनों तमाम फैशन साइट पर ऑफर्स चल रहे हैं। जिसे एंड ऑफ सीजन सेल कहा जाता है। इसमें भी लोगों के साथ काफी जाल-साजी की जा रही है। झरना राजपूत ने जिस प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर ऑर्डर किया। और जो पार्सल उनके घर पहुंचा वे दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट निकले। लेकिन वे इसे रिटर्न नहीं कर पाईं। मजबूरन उन्हें यह प्रोडक्ट रखना पड़ा।
कंपनियों के आकर्षक ऑफर्स को भी परखें
इन परिस्थितियों में कस्टमर्स को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। वे ऑफर्स की लालच में अपने पैसे और समय बर्बाद न करें। यदि सस्ते दामों में कोई सामान मिल रहा है तो इस पर विचार करें कि आखिर दाम सस्ते क्यों किए गए हैं। क्या मिलने वाला प्रोडक्ट कंपनी का आउटडेटेड प्रोडक्ट है या फिर उसमें कोई खराबी है।