युवा मोर्चा नेता पर रेप की एफआईआर, शादी का झांसा देकर मंडला की युवती से किया था दुष्कर्म
भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। मंडला की रहने वाली युवती की शिकायत के आधार पर मंडला पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज करते हुए केस डायरी जबलपुर भेजी। जबलपुर के एसपी कार्यालय में डायरी आने के बाद उसे थाना लॉर्डगंज भेजा गया, इसके बाद आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता युवती मंडला की रहने वाली है और जबलपुर निवासी आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
रेप के बाद बंद कर दी थी युवती से बात -
युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने जबलपुर निवासी आरोपी लिविश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी लिविश पटेल भारतीय जनता युवा मोर्चा में पूर्व में महानगर उपाध्यक्ष के पद पर रह चुका है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे जबलपुर के अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल से लेकर यादव कॉलोनी के होटल सुकून ले गया था जहां उसने शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। रेप के बाद से ही आरोपी ने युवती से बात करना बंद कर दी थी जिसके बाद उसने इंसाफ के लिए पुलिस की शरण ली।