चारधाम यात्रा के लिए महाराष्ट्र से हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं।

Apr 30, 2025 - 15:12
 12
चारधाम यात्रा के लिए महाराष्ट्र से हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 
Maharashtra has the highest number of registrations for the Chardham Yatra

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। अब तक कुल 22.52 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

देश के राज्यों में महाराष्ट्र के श्रद्धालु सबसे आगे हैं, जहां से 3.69 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। विदेशी श्रद्धालुओं की बात करें तो सबसे अधिक पंजीकरण अमेरिका से हुए हैं, जहां से 4,991 लोग अब तक पंजीकरण कर चुके हैं। कुल मिलाकर, विदेशों से 26,816 श्रद्धालु यात्रा के लिए अब तक रजिस्टर हो चुके हैं।

चारधाम यात्रा के लिए 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके साथ ही 27 अप्रैल से ऋषिकेश, हरिद्वार, हरबर्टपुर और नयागांव में काउंटर लगाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू किए गए। अब तक कुल 22,30,799 श्रद्धालु ऑनलाइन और 21,553 श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने से होगी, इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा का अंतिम पड़ाव 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ पूरा होगा। अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।