10 लाख कैश के साथ पकड़ा गया नाइजीरिया का युवक... करेंसी एक्सचेंज से रकम मिलने का दावा..इनकम टैक्स विभाग करेगा जांच
नाइजीरिया से जबलपुर आए एक युवक से पुलिस को 10 लाख रुपए की नगदी मिली है।

जबलपुर/- नाइजीरिया से जबलपुर आए एक युवक से पुलिस को 10 लाख रुपए की नगदी मिली है, इतने भारी भरकम कैश के साथ युवक के जबलपुर आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नाइजीरिया मूल का है और उसे यह रकम नाइजीरियन डॉलर के एक्सचेंज के बदले हासिल हुई है। करीब 10 लाख की रकम के साथ शहर पहुंचे युवक के पास किसी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज नहीं है लिहाजा पुलिस ने पूरे मामले को इनकम टैक्स के हवाले कर दिया है।
कपड़ों के शॉपिंग के लिए शहर आने की दलील -
जबलपुर के सिविल लाइन पुलिस ने सबसे पहले युवक को हिरासत में लेने के साथ ही उससे पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि वह नाइजीरिया का रहने वाला है और वह अलग-अलग तरह के काम किया करता है। जबलपुर आने के मकसद के बारे में उसने बताया कि वह कपडे खरीदना चाहता है और इसी सिलसिले में वह शहर आया है। नाइजीरियाई युवक ने अपना नाम इग्विक पैट्रिक बताया है।
जरूरत पड़ने पर फिर पूछताछ करेगी पुलिस -
पुलिस ने नाइजीरियाई युवक को फिलहाल नोटिस देकर रिहा तो कर दिया है लेकिन यह ताकीद भी दी है कि जरूरत पड़ने पर उसे बुलाया जाएगा और आगे भी उससे पूछताछ होगी। पुलिस के मुताबिक नाइजीरियाई युवक टूरिस्ट वीजा पर भारत आया हुआ है और उसका वीजा खत्म होने में अभी करीब डेढ़ माह का वक्त बचा है।