बांग्लादेशी होने के शक में युवकों को हिंदूवादियों ने घेरा.. रेलवे स्टेशन के बाहर घंटों चली जांच पड़ताल
युवकों के जिस ग्रुप को बांग्लादेशी और रोहिंग्या होने के शक में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया वे दरअसल झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निकले।

युवकों के जिस ग्रुप को बांग्लादेशी और रोहिंग्या होने के शक में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया वे दरअसल झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निकले। जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर करीब आधा दर्जन युवकों के जमावड़े और उनकी बोली से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को उन पर शक हुआ। राष्ट्रीय हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को लगा कि सभी युवक बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं लिहाजा इसकी जानकारी तत्काल ही पुलिस को दी गई। रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें पहुंची और घंटों तक युवकों की जांच पड़ताल होती रही। कभी दस्तावेज खंगाले जाते रहे तो कभी उनसे पूछताछ की जाती रही। बाद में पता चला कि जिन युवकों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी समझ कर स्टेशन के बाहर रोका गया है दरअसल वे रोजगार के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और झारखंड के अलग-अलग जिलों से आए हुए हैं।