आतिशबाजी की चिंगारी से अस्पताल में भड़की आग, दो मरीजों का किया गया रेस्क्यू

जबलपुर के दीनदयाल चौक इलाके में स्थित एक नामचीन अस्पताल में अचानक भड़की आग से अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए।

Apr 30, 2025 - 16:10
 11
आतिशबाजी की चिंगारी से अस्पताल में भड़की आग, दो मरीजों का किया गया रेस्क्यू
Fire broke out in the hospital due to spark of fireworks, two patients were rescued

फायर NOC खत्म होने के बाद भी चल रहा था अस्पताल

जबलपुर के दीनदयाल चौक इलाके में स्थित एक नामचीन अस्पताल में अचानक भड़की आग से अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए। अस्पताल में यह अग्नि हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क से गुजर रहे एक शादी समारोह में आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी की चिंगारी ने अस्पताल की पांचवी मंज़िल के प्लास्टिक मटेरियल को अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपेट उठने लगी। दहशत का आलम यह था कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ से लेकर मरीज और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई।

अस्पताल में आग के तांडव की आशंका को देखते हुए वहां पहले से भर्ती दो मरीजों का रेस्क्यू किया गया और आनन फानन में आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दरअसल जबलपुर के दीनदयाल चौक पर स्थित नेमा हार्ट हॉस्पिटल में कई मरीज भर्ती थे। जांच में पता चला है कि अस्पताल के पास फायर एनओसी नहीं थी बावजूद इसके अस्पताल के संचालक के द्वारा धड़ल्ले से मरीजों को भर्ती किया जा रहा था।