मीठी नदी घोटाला: अभिनेता डिनो मोरिया की बढ़ी मुश्किलें, घर पर हुई छापेमारी

मुंबई की मीठी नदी सफाई घोटाले में अभिनेता डिनो मोरिया की मुशकिलें और बढ़ सकती हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आज डिनो मोरिया के घर पर छापेमारी की है।

Jun 6, 2025 - 14:01
 21
मीठी नदी घोटाला: अभिनेता डिनो मोरिया की बढ़ी मुश्किलें, घर पर हुई छापेमारी
Mithi River scam: Actor Dino Morea's troubles increase, house raided

मुंबई की मीठी नदी सफाई घोटाले में अभिनेता डिनो मोरिया की मुशकिलें और बढ़ सकती हैं। इस मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आज डिनो मोरिया के घर पर छापेमारी की है। उनके भाई और कुछ अन्य लोगों के ठिकानोस पर भी छापेमाी की गई। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सासमे आई है।

पहले हो चुकी दो बार पूछताछ-

इस घोटाले में पहले से ही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) डिनो मोरिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, जो मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून (PMLA) के तहत की जा रही है।

क्या है पूरा मामला-

इस पूरे मामले में आरोप है कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) को करीब 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह घोटाला मीठी नदी से गाद निकालने और सफाई के लिए मशीनें किराए पर लेने में हुए घोटाले से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि ये मशीनें कोच्चि की एक कंपनी 'मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' से बहुत महंगे किराए पर ली गईं और इसमें बड़ी आर्थिक गड़बड़ी हुई।

डिनो मोरिया पहले ही इस मामले में EOW के सामने जाकर बयान दे चुके हैं और अब ईडी की कार्रवाई के बाद उनके खिलाफ जांच और तेज हो गई है।