जारी हुआ MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषित कर दी है।

10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी रहे टोपर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषित कर दी है। इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में 73.21% नियमित छात्र और 79.27% छात्राए पास हुए है। एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा ने पूरे अंक प्राप्त किये है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की।
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट-
एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा।
फरवरी में आयोजित हुई थीं परीक्षाएं-
एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित कराई गई। इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में कुल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं संपन्न कराई गई थीं।
ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट-
- स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
- इसके बाद रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डाले
- ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन ओपन हो जाएगी
- छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर इसका प्रिंट निकाल सकते है