Maharashtra elections: नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन,100 बागी माने, अब भी 50 डटे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में खड़े हुए बागी उम्मीदवारों को मनाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। दो दिन पहले जहां चुनाव मैदान में 150 बागी अपनी उम्मीदवारी जता रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या घटकर 50 हो गई है। सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। महायुति और महाविकास दोनों ही गठबंधनों के नेताओं ने बागियों को मनाने की कवायद तेज कर दी है।
 
                                    उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) देवेंद्र फडनवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि दोपहर तक कई बागी नेताओं को नाम वापसी के लिए राजी कर लिया जाएगा। फिलहाल सबसे ज्यादा बागी महायुति गठबंधन में हैं। जहां भाजपा में 19, शिंदे गुट में 16 और अजीत पवार (Ajit pawar) गुट में दो लोग बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान डटे हुए हैं, वहीं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन में अब भी 19 लोग बागी उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटे हैं। इनमें कांग्रेस (Congress) के 10 और शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट से 4 लोग चुनाव मैदान में हैं। 
राज ठाकरे बिगाड़ सकते हैं सत्ताधारी दल का गेम-
मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ रही राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भाजपा-शिंदे गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकती है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और एनडीए को बिना शर्त समर्थन दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा विधानसभा चुनाव में उनके साथ गठबंधन करेगी, लेकिन भाजपा गठबंधन द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने पर एमएनएस ने  उम्मीदवार उतार दिए। 
सर्वे में शिंदे मुख्यमंत्री पद की पसंद-
सी वोटर्स द्वारा कराए गए एक सर्वे में 27.6 फीसदी लोगों ने शिंदे को सीएम (CM) के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है तो उद्धव ठाकरे को 22.9 लोगों ने पसंद किया, लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को केवल 10.8 लोगों ने सीएम के रूप में पसंद किया है, जबकि शरद पवार और अजीत पवार को सीएम के रूप में सिर्फ क्रमश: 5 और 3 फीसदी लोगों ने ही पसंद किया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            