विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर लोगों के लिए आस्था का केन्द्र बन चुका है। यहां पर हर रोज लाखों भक्त पहुंचते हैं, लेकिन इस मंदिर से जुड़ी एक खास सूचना सभी को जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि यदि आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं। तो आप 1 जून की रात से 2 जून शाम 5 बजे तक खाटूश्याम जी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। आप अपनी योजना में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है।
विशेष स्नान और भव्य तिलक किया जाएगा
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अमावस्या के बाद बाबा श्याम को हर वर्ष एक दिन विशेष स्नान कराया जाता है। इस बार अमावस्या 26 और 27 मई को थी, और अब 2 जून को खाटूश्याम जी का विशेष स्नान कराने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है। इसके बाद उनका भव्य तिलक और श्रृंगार किया जाएगा, जिसके लिए विशेष पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। 1 जून की रात 10 बजे से पट मंगल कर दिए जाएंगे। 2 जून को तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे पट खोले जाएंगे। इस समय न तो भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, न ही होंगे दर्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
क्या है दर्शन न होने की वजह?
अमावस्या के बाद पट मंगल करने की परंपरा काफी पुरानी है। श्याम बाबा का विशेष स्नान करके और उनके खास पूजा अर्चना के बाद ही लोगों के लिए दर्शन की व्यवस्था की जाती है। विशेष पूजा के दौरान श्याम बाबा का खूबसूरत श्रृंगार किया जाता है। मंदिन समिति को इसके लिए खास व्यवस्थाएं करना पड़ती है। इसलिए मंदिर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है। सभी इसकी तैयारी में जुट जाते हैं।