Raksha Bandhan Mehndi Design 2025: इस त्योहार हाथों पर सजाएं खूबसूरत महेंदी, कौन सी डिज़ाइन है ट्रेंडी और क्लासी
Raksha Bandhan Mehndi Design 2025: भाई-बहनों का त्यौहार अब बाद कुछ की दिन दूर है। इस बार यह त्यौहार रविवार यानि 9 अगस्त 2025 को मनाया जाना है।

भाई-बहनों का त्यौहार अब बाद कुछ की दिन दूर है। इस बार यह त्यौहार रविवार यानि 9 अगस्त 2025 को मनाया जाना है। यह त्यौहार भाई-बहन के अनोखें रिश्तें को सेलिब्रेट करता है। राखी का यह त्यौहार सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बार राखी के त्यौहार पर कोई भद्रा नहीं रहने वाली है।
इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। राखी के इस त्यौहार का बहने लंबे समय से इंतजार करती है। इस दिन हर किसी को यह तय करने में परेशानी जाती है कि त्यौहार के दिन हाथों में कौनसी मेहंदी लगाई जाए। तो इस रक्षा बंधन के मौके पर आइये जानते है कि कौनसी मेहंदी डिज़ाइन आप लगा सकते है, जो कि एक दम क्लासी भी हो और एलिगेंट भी लगे।