वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार

वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है।

Jul 30, 2025 - 17:36
 9
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार
World Championship of Legends 2025: Team India refuses to play semi-final with Pakistan

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। इस लीग में 6 देशों के लीजेंड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। यह वो खिलाड़ी है जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके है। 

इस लीग का 31 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। पहला सेमीफानल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों के बीच होना है। लेकिन इस मुकाबले को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

भारत-पाकिस्तान मैच फिर होगा रद्द

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले  मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ किसी भी मुकाबले में हिस्सा न लेने की अपनी बात को बरकरार रखा है। 

यह फैसला लीग स्टेज के मैच के बाद लिया गया है, जब भारतीय खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मेन स्पॉन्सर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जताई थी। 

यह भी पढ़ें :- जानिए...भारत-पाकिस्तान मैच में क्या-क्या नए रिकॉर्ड्स बने 

लीग स्टेज में भी नहीं हुआ था भारत-पाकिस्तान मैच

ये पहली बार नहीं है जब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला नहीं हुआ है। इससे पहले लीग स्टेज में भी दोनों टीमों के बीच एक मैच होना था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने तब भी मैच खेलने से इंकार कर दिया था। उस समय दोनों टीमों को बराबर अंक दे दिए गए थे।

आतंकी हमले के बाद खराब हुए रिश्ते

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं। इसका असर कई जगह देखने मिल रहा है और अब इसमें क्रिकेट भी शामिल हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से मना कर दिया था।

जीत से सेमीफाइनल में मिली जगह

इंडिया चैंपियंस ने मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को महज 13.2 ओवर में हरा दिया। ये उनकी इस टूर्नामेंट में पहली जीत थी और इसी के चलते उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिली थी। इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से हार का सामना करना पड़ा था।