जय हिंद सभा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना
सेना के शौर्य और पराक्रम को किया सलाम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सियासी बयानबाजिया ही तेज नहीं हुई हैं, बल्कि सेना के सम्मान में भव्य कार्यक्रम भी हो रहे हैं। जबलपुर में कांग्रेस ने जय हिंद सभा का आयोजन कर सेना के शौर्य और पराक्रम को जहां नमन किया, वहीं भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। दरअसल हाल के दिनों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा और सरकार के द्वारा जिस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं और अभियान चलाए जा रहे हैं उस पर कांग्रेस को एतराज है।
कांग्रेस का आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर की आड़ लेकर भाजपा सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। जबलपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत की सेना किसी सरकार और पार्टी की नहीं है उन्होंने भाजपा को नसीहत दी है कि वोट मांगने के बहुत कारण हैं लेकिन सेना का नाम लेकर वोट न मांगे।
जबलपुर के शहीद स्मारक में आयोजित जय हिंद सभा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी संबोधित किया, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन 1971 के युद्ध का हवाला देते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी पर भी बहुत दबाव था लेकिन वह कभी दबी नहीं।
इसके पहले जय हिंद सभा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पहलगाम हमले के बाद जिस तरह सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया उसके बाद भारतीय जनता पार्टी और सरकार इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है उन्होंने सीजफायर के फैसले पर भी कई सवाल खड़े किए।