झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में नहीं आई कोई चोट 

झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गईं। सोमवार सुबह उनके सरकारी बंगले के बाहर उनकी गाड़ी को डंपर ने ऐसी टक्कर मारी की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।

Jul 28, 2025 - 15:24
 15
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में नहीं आई कोई चोट 
Jhabua Collector Neha Meena's car hit by a dumper no one was injured in the accident

झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गईं। सोमवार सुबह उनके सरकारी बंगले के बाहर उनकी गाड़ी को डंपर ने ऐसी टक्कर मारी की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। गाड़ी में भारी क्षति हुई है। खास बात यह है कि कलेक्टर नेहा मीना सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। 

पुलिस ने जब्त किया डंपर, जांच शुरू

हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस की टीम हादसे के पीछे की वजह जानने में जुटी है। डंपर का इस तरह से कलेक्टर की गाड़ी पर टक्कर मारना आम बात नहीं है। यह महज एक हादसा था, या फिर सोची समझी साजिश इसके बारे में पुलिस अपनी टीम के साथ जांच में जुटी है। 

कलेक्टर नेहा मीना एक प्रेरणा है 

नेहा मीना 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और वर्तमान में झाबुआ की कलेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। नेहा मीना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। वे हमेशा से ही अपने नवाचारों और सामाजिक सरोकारों के लिए जानी जाती रही हैं। दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी समग्र विकास और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। 

शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए प्रयोग 

नेहा मीना का शिक्षा के प्रति विशेष रुझान है। कई बार वह खुद स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाती हैं और शिक्षक की भूमिका निभाती हैं। झाबुआ में उनकी छवि एक कर्मठ, संवेदनशील और प्रभावशाली प्रशासनिक अधिकारी की बनी हुई है, जो आम जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।

पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।